भेल भोपाल की सीटू यूनियन ने भेल के ईडी एचआर श्री श्रीधर से कॉरपोरेट कार्यालय में मुलाक़ात किया व कई वर्ष के बाद कम्पनी को 534 करोड़ का मुनाफा होने पर बधाई दिया।
युनियन ने ईडी एचआर से शीघ्र जेसिएम बैठक आयोजित करने का मांग किया।
भेक्टू सीटू यूनियन के अध्यक्ष लोकेंद्र शेखावत ने भेल न्यूज़24 से बताया कि भेल के कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन से मुलाक़ात में उत्पादन वर्ष 2024-25 के परिणाम में 534 करोड़ के मुनाफा होने पर बधाई दिया गया व कर्मचारीयों के पीपी बोनस, नई इंसेंटिव स्कीम की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने, नाइट एलाउंस रिवीजन, समेत विभिन्न कर्मचारी मांगों के समाधान के लिए शीघ्र जेसीएम बैठक आयोजित करने का मांग किया गया। माननीय ईडी एच आर से मुलाक़ात सकारात्मक रही। जेसीएम बैठक आयोजन करने के विषय पर ईडी एच आर ने प्रमोशन लिस्ट जारी होने के उपरांत शीर्ष अधिकारियों व सेन्ट्रल लीडर्स से चर्चा कर जेसीएम डेट घोषित किए जाने हेतु कहा है।
सीटू यूनियन ने कहा कि नई आर्टिजन भरती, अनुकम्पा नियुक्ति, इंसेंटिव स्कीम, लैपटॉप रिम्बर्समेंट, के साथ साथ कई विषयों पर कार्यपालक निदेशक से सार्थक चर्चा हुई। व उन्हें भोपाल यूनिट विजिट हेतु भी आमंत्रित किया गया।
