इंजीनियर्स डे 2025 पर भेल ने दी देशभर के इंजीनियरों को शुभकामनाएँ
भोपाल। भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया की जयंती पर मनाए जाने वाले इंजीनियर्स डे 2025 के अवसर पर भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने देशभर के इंजीनियरों को शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर भेल ने कहा कि इंजीनियर न केवल तकनीकी विकास के वाहक हैं, बल्कि वे ऊर्जा आत्मनिर्भरता और औद्योगिक उत्कृष्टता के भी स्तंभ हैं।
“इंजीनियर बना रहे हैं आत्मनिर्भर भारत”
भेल ने अपने संदेश में कहा कि हाइड्रो टर्बाइन से लेकर पावर सिस्टम तक, रिसर्च लैब से लेकर मैन्युफैक्चरिंग फ्लोर तक, भेल के इंजीनियरों का योगदान भारत की ऊर्जा स्वतंत्रता और औद्योगिक उत्कृष्टता को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहा है।
नवाचार (INNOVATION) की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं इंजीनियर
भेल ने सर एम. विश्वेश्वरैया की विरासत को याद करते हुए कहा कि जैसे उन्होंने नवाचार और इंजीनियरिंग को राष्ट्र निर्माण का साधन बनाया था, वैसे ही आज के इंजीनियर लगातार नई सीमाएँ लांघ रहे हैं और विश्वस्तर पर नए मानक स्थापित कर रहे हैं।
“विकसित भारत का आधार – इंजीनियर”
भेल ने सभी इंजीनियरों को संदेश देते हुए कहा – “आपकी समर्पण भावना, नवाचार और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता ही वह आधार है, जिस पर विकसित भारत का निर्माण हो रहा है। निरंतर नवाचार करते रहें, निर्माण करते रहें और प्रेरणा देते रहें।”
भेल न्यूज़ 24 के लिए रवि प्रताप सिंह की रिपोर्ट