September 19, 2025 7:26 pm

Search
Close this search box.

गोविंदपुरा विधानसभा में पांच परिवारों के मकान ढहाए, कांग्रेस नेता दीपक गुप्ता पहुंचे मौके पर – प्रशासनिक कार्रवाई पर उठे सवाल

भेल न्यूज 24

गोविंदपुरा विधानसभा में पांच परिवारों के मकान ढहाए, कांग्रेस नेता दीपक गुप्ता पहुंचे मौके पर – प्रशासनिक कार्रवाई पर उठे सवाल

भोपाल। गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 56 बरखेड़ा पठानी में प्रशासन द्वारा पांच परिवारों के मकान तोड़े जाने का मामला सुर्खियों में आ गया है। बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच प्रशासन ने अचानक यह कार्रवाई की, जिससे स्थानीय नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चैन सिंह यादव, गंगाराम यादव, जुगल किशोर जोशी, बृजलाल, प्रेम नारायण, ललाट यादव और उमराव सिंह जैसे परिवार पिछले 50 वर्षों से इस क्षेत्र में रह रहे थे। प्रशासन ने मात्र दो दिन पूर्व नोटिस जारी कर मकान तोड़ने की कार्रवाई कर दी। प्रभावित परिवारों का कहना है कि उन्हें न तो सामान निकालने का पूरा समय मिला और न ही किसी तरह की पुनर्वास योजना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक गुप्ता मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने इस कार्रवाई को “अन्यायपूर्ण और अमानवीय” बताते हुए राज्य सरकार से पीड़ितों के लिए उचित मुआवजा और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

दीपक गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा –
“भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री के दबाव में बिना उचित जांच और वैकल्पिक व्यवस्था के गरीब परिवारों के घर तोड़ना प्रशासन की संवेदनहीनता को दर्शाता है। सरकार को चाहिए कि दोषी अधिकारी को तत्काल सस्पेंड कर प्रभावित परिवारों को राहत दे।”

इस मौके पर कांग्रेस नेता सुशील प्रजापति, उपेंद्र सिंह सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। पीड़ित परिवारों ने भी न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि कार्रवाई रातोंरात की गई और उन्हें किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी गई।
इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है और आने वाले दिनों में प्रदर्शन की संभावना भी जताई जा रही है।
BHELNews24

 

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें