थ्रिफ्ट सोसायटी में सह और मात का खेल: अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी में जुटे उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला
भोपाल। बीएचईएल थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी का विवाद लगातार गहराता जा रहा है। सह और मात के इस खेल में अब उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने नया दांव चला है। सोमवार, 8 सितंबर को उन्होंने अध्यक्ष बसंत कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के उद्देश्य से थ्रिफ्ट के डायरेक्टर्स की बैठक बुला ली है।
सूत्रों के अनुसार राजेश शुक्ला लगातार अध्यक्ष बसंत कुमार को अध्यक्ष पद से अलग-थलग करने की कोशिश कर रहे हैं। बसंत कुमार के ऑफिस में उनकी कुर्सी पर बैठने से लेकर अब अविश्वास प्रस्ताव तक, हर हथकंडा आजमाया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर, अध्यक्ष बसंत कुमार अपने शांत और शालीन रवैये के साथ परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। वे मजबूत इरादों के साथ कर्मचारियों का विश्वास बनाए हुए हैं और नियमों व प्रक्रियाओं के आधार पर ही जवाब देने का रास्ता अपना रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि राजेश शुक्ला की ये चालें उन्हें सह और मात का खिलाड़ी साबित करती हैं या फिर बसंत कुमार अपने संयम और धैर्य से इस पूरे खेल को पलट देते हैं।
थ्रिफ्ट सोसायटी का यह टकराव धीरे-धीरे बड़े विवाद का रूप लेता जा रहा है और कर्मचारियों की निगाहें अब 8 सितंबर को होने वाली बैठक पर टिकी हैं।
(भेल न्यूज़ 24 के लिए रवि प्रताप सिंह की रिपोर्ट)