बीएचईएल को ईईपीसी इंडिया क्वालिटी अवार्ड 2025 में प्लैटिनम अवार्ड
नई दिल्ली। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने एक और बड़ा कीर्तिमान स्थापित करते हुए ईईपीसी इंडिया क्वालिटी अवार्ड 2025 में पीएसयू श्रेणी के तहत प्लैटिनम अवार्ड हासिल किया है। यह अवार्ड बीएचईएल की उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और सेवाएँ प्रदान करने की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
बीएचईएल को यह सम्मान कंपनी के उत्कृष्ट गुणवत्ता मानकों, बिज़नेस एक्सीलेंस, 5S, क्वालिटी सर्कल और डिजिटलाइजेशन जैसी पहल के चलते प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि कंपनी की ताक़त, क्षमता और उत्कृष्टता की दिशा में किए गए सतत प्रयासों को दर्शाती है।
यह अवार्ड श्री एस. एम. रामानाथन, निदेशक (इंजीनियरिंग, अनुसंधान एवं विकास), बीएचईएल ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल से प्राप्त किया।