अब 12 सितम्बर को होगी भेल की सब-कमेटी की बैठक
नई दिल्ली। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) की प्लांट परफॉर्मेंस पेमेंट (PPP) स्कीम का फार्मूला तय करने के लिए गठित सब-कमेटी की बैठक अब 12 सितम्बर 2025 को होगी। पहले यह बैठक 9 सितम्बर को प्रस्तावित थी, लेकिन अब नई तारीख तय की गई है।
भेल कॉरपोरेट ऑफिस द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह बैठक 12 सितम्बर को सुबह 10 बजे भेल हाउस, सीरी फोर्ट, नई दिल्ली स्थित ग्राउंड फ्लोर कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की जाएगी।
इस सब-कमेटी में विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों—CITU, AITUC, BMS, NFITU, HMS, INTUC, स्वतंत्र यूनियन और LPF—के प्रतिनिधि शामिल हैं। वहीं, प्रबंधन की ओर से भेल कॉरपोरेट ऑफिस, भोपाल, हैदराबाद, त्रिची और रानीपेट यूनिटों के वरिष्ठ अधिकारी इसमें भाग लेंगे।
कमेटी का मुख्य उद्देश्य प्लांट परफॉर्मेंस पेमेंट (PPP) की पारदर्शी और व्यावहारिक प्रणाली बनाना है। बैठक में तैयार की गई सिफारिशों को तीन माह के भीतर रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। यह रिपोर्ट केंद्रीय ट्रेड यूनियन नेताओं से चर्चा के बाद ज्वाइंट कमेटी के समक्ष अनुमोदन के लिए रखी जाएगी।
भेल कर्मचारियों और यूनियनों में अब 12 सितम्बर की बैठक को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है, क्योंकि इसका सीधा असर उनके प्लांट परफॉर्मेंस बोनस पर पड़ेगा।
भेल न्यूज़ 24 के लिए रवि प्रताप सिंह की रिपोर्ट