भेल भोपाल की थ्रिफ्ट सोसायटी में तालेबंदी विवाद, असली कारण पर पर्दा
भोपाल। बीएचई थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी (BHE Thrift & Credit Society) में बुधवार 20 अगस्त को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। संस्था के अध्यक्ष के ऑफिस पर उनके ही दो डायरेक्टर साथियों ने ताला जड़ दिया। घटना के बाद पूरे कारखाने में कर्मचारियों के बीच तरह-तरह की चर्चाएँ गर्म हैं।
बताया गया है कि विवाद की जड़ भेल को मैटेरियल सप्लाई को लेकर है। सूत्रों के अनुसार भेल प्रबंधन के आग्रह पर थ्रिफ्ट सोसायटी अध्यक्ष ने एल-1 से भी कम दर पर सामान की सप्लाई कर दी। इसी मुद्दे पर डायरेक्टरों ने नाराज़गी जताते हुए अध्यक्ष पर सवाल खड़े किए। हालांकि यह तालेबंदी कर्मचारियों के बीच किसी को भी हजम नहीं हो रही है।
थ्रिफ्ट सोसायटी अध्यक्ष का कहना है कि “AIBEU यूनियन से जुड़े डायरेक्टर हमें स्वतंत्र रूप से काम नहीं करने देना चाहते। वे चाहते हैं कि अध्यक्ष केवल रबर स्टेम्प की तरह काम करें।” वहीं, अंदरखाने की खबर है कि कुछ डायरेक्टरों के फर्जी बिल पास न होने और खासकर एक डायरेक्टर का करीब 1 लाख से अधिक का टूर बिल रोके जाने से भी यह बखेड़ा खड़ा हुआ। सच्चाई क्या है यह जल्द ‘भेल न्यूज़ 24’ बाहर लाएगा।
कर्मचारियों के बीच चर्चा है कि यह मामला महज़ एल-1 दर से कम रेट पर सप्लाई का नहीं है, बल्कि असली वजह कहीं और छिपी है। अध्यक्ष के ऑफिस पर लगे दो-दो ताले इस बात का इशारा कर रहे हैं कि झगड़ा सतह पर जो बताया जा रहा है उससे कहीं गहरा है।
जैसा कि कहावत है “बच्चा गर्भ में है, एक दिन बाहर आएगा,” उसी तरह इस विवाद की सच्चाई भी सामने आएगी। ‘भेल न्यूज़ 24’ इस मामले की तह तक जाकर असली हक़ीक़त आप तक पहुंचाएगा।