थ्रिफ्ट सोसायटी ने निभाया वादा, धनतेरस से पहले ही सदस्यों के खातों में पहुँचा डिविडेंड, सदस्यों में खुशी की लहर
भोपाल।
धनतेरस से पहले ही भेल कर्मचारियों की थ्रिफ्ट सोसायटी ने अपने वादे को निभाते हुए सभी सदस्यों के खातों में डिविडेंड जमा करा दिया है। इस वर्ष का लाभांश 16 प्रतिशत की दर से वितरित किया गया है।
अध्यक्ष बसंत कुमार ने संदेश जारी करते हुए कहा—
“जैसा हमने वादा किया था कि धनतेरस के दिन सभी सदस्यों के खातों में डिविडेंड पहुँचेगा, हमने एक दिन पहले ही भुगतान सुनिश्चित कराया। आप सभी अपने खाते चेक कर सकते हैं। हमने जैसा कहा, वैसा किया।”
डिविडेंड वितरण के लिए थ्रिफ्ट कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष बसंत कुमार, दीपक गुप्ता, निशांत नंदा, राजकुमार इडपाचे, श्रीमती किरण धामने और कमलेश नागपुरे उपस्थित रहे। इन संचालकों ने सदस्य हित में निर्णय लेते हुए डिविडेंड वितरण को समय पर संपन्न कराया।
हालांकि, बैठक में राजेश शुक्ला, निशा वर्मा, राजमल बैरागी, आशीष सोनी और रजनीकांत चौबे शामिल नहीं हुए। चर्चाओं के अनुसार, इन संचालकों ने अभी तक सोसायटी के बैंक खाते पर लगे “फ्रीज” की आपत्ति भी वापस नहीं ली है।
सोशल मीडिया और कर्मचारियों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि सत्ता पक्ष के चार संचालकों एवं उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने अब तक बैंक खाते से फ्रीज हटवाने की पहल क्यों नहीं की।
फिर भी, सदस्यों ने अध्यक्ष बसंत कुमार एवं उपस्थित संचालक मंडल के निर्णय की सराहना की है। कई सदस्यों ने कहा कि समय पर डिविडेंड मिलना सभी के लिए दीपावली का तोहफा है।
थ्रिफ्ट सोसायटी ने अपने संदेश में अपील की—
“संस्था एवं राष्ट्र सर्वोपरि है। स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं और भारत को सशक्त बनाएं।”