November 4, 2025 4:02 am

Search
Close this search box.

₹50 हजार मिले दिवाली बोनस व 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सीटू यूनियन ने किया हल्लाबोल

 


₹50 हजार मिले दिवाली बोनस व 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सीटू यूनियन ने किया हल्लाबोल

भोपाल, भेल न्यूज़ 24।
भेल भोपाल में सीटू यूनियन ने आज विशाल जंगी सभा का आयोजन कर प्रबंधन से दिवाली पूर्व ₹50 हजार बोनस देने और 7 सूत्रीय मांगों को तत्काल पूरा करने की जोरदार मांग उठाई।
सभा को संबोधित करते हुए सीटू यूनियन के अध्यक्ष लोकेंद्र शेखावत ने कहा कि रेल, तेल, सेल, कोल आदि पब्लिक सेक्टर व अन्य सरकारी संस्थानों में दिवाली बोनस का निर्धारण पहले ही हो चुका है, लेकिन भेल प्रबंधन ने अब तक JCM की तारीख घोषित नहीं की है। यह कर्मचारियों के साथ अन्याय है।

यूनियन के कार्यकारी महासचिव दीपक गुप्ता ने कहा कि प्रबंधन शीघ्र JCM बैठक आयोजित कर दिवाली बोनस के साथ-साथ लंबित मांगों जैसे – नाइट अलाउंस ₹500 प्रतिरात्रि, इंसेंटिव राशि ₹10,000, लैपटॉप प्रतिपूर्ति, हॉलीडे होम्स की पुनः शुरुआत, EL (अर्न लीव) नगदीकरण, तथा संडे वर्किंग का नगद भुगतान – पर भी ठोस निर्णय ले।
यूनियन के कोषाध्यक्ष शाहिद अली ने कहा कि यदि संडे को ड्यूटी लगाई जाती है तो उसका नगद भुगतान किया जाना चाहिए।
आज की जंगी सभा में भेल के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे। कर्मचारियों की भारी उपस्थिति पर सीटू के उपाध्यक्ष विनय सिंह ने आभार व्यक्त किया।
यह जानकारी सीटू के मीडिया प्रभारी अतुल मालवीय ने दी।

भेल न्यूज़ 24 के लिए Er. Raghvendra Singh Rajpoot की रिपोर्ट

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें