📰 भेल न्यूज 24 — रिपोर्ट
थ्रिफ्ट सदस्यों ने किया पुतला दहन; आरोप — खाते फ्रीज़ कराकर सोसायटी बर्बाद करने की साजिश
भोपाल, 29 सितंबर 2025 — भेल थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के सदस्यों ने आज भारी आक्रोश के बीच थ्रिफ्ट के गद्दारों का पुतला दहन किया। सदस्यों का आरोप है कि कुछ नेताओं ने पहले इण्डेन गैस की कोऑपरेटिव सोसायटी को बर्बाद किया और अब वही लोग थ्रिफ्ट सोसायटी को नष्ट करने के इरादे से बैंक खाते फ्रीज़ करवाकर सोसायटी के कामकाज में बाधा डाल रहे हैं।
सदस्यों ने विशेष रूप से इंटक अध्यक्ष राजेश शुक्ला और ऐबीयू यूनियन के पदाधिकारी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इनकी पहल के कारण सोसायटी के बैंक खाते पर कार्रवाई करवाई गई। बैंक ने कुछ खातों पर आंशिक फ्रीज़ की पुष्टि करते हुए बताया है कि यह शिकायत के आधार पर और कानूनी परामर्श के इंतज़ार में किया गया कदम है।
आज के पुतला दहन के लिए सदस्य थ्रिफ्ट के सामने इकट्ठा हुए। वहां बड़े पैमाने पर नारों के साथ पुतला दहन किया गया और सदस्यों ने अपना रोष व्यक्त किया सदस्यों ने बताया कि इस प्रदर्शन का मकसद सोसायटी की प्रतिष्ठा और सदस्यों के हितों की रक्षा करना था।
एक सदस्यों ने आक्रोश भरे लहजे में कहा, “इसी झगड़े के कारण मेरा लोन रुक गया है — मुझे पारिवारिक समस्याओं के चलते तुरंत लोन की सख्त जरूरत थी। खाता फ्रीज़ कराकर ऐसा करना बहुत गलत है।”
भेल के 60 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब डायरेक्टरों के जरिए थ्रिफ्ट के बैंक खाते फ्रीज़ कराए गए हों।
थ्रिफ्ट के प्रदर्शनकारियों ने सरकारी और बैंकिंग अधिकारियों से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है ताकि थ्रिफ्ट के सामान्य कामकाज जल्द बहाल हो सकें और प्रभावित सदस्यों के हितों को सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेना आवश्यक हुआ तो वे भी अपने अधिकारों के लिए उक्त रास्ता अपनाएंगे।
SBI की स्थानीय शाखा ने, जो आधिकारिक तौर पर कुछ खातों पर आंशिक फ्रीज़ लगाने की सूचना जारी कर चुकी है, कहा है कि आगे की कार्रवाई बैंक की कानूनी राय पर निर्भर करेगी। इस बीच थ्रिफ्ट के कई सदस्यों के वित्तीय लेन-देन प्रभावित हुए हैं और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
———
हम इस मामले पर लगातार रिपोर्ट करेंगे — पढ़ते रहिए भेल न्यूज 24।










Total Users : 10356
Total views : 13999