आज विजय मार्केट चौक पर एक असामान्य स्थिति में एक वृद्ध को देखा गया जो चौराहे के डिवाइडर पर बैठकर गमगीन थे। पूछे जाने पर इन्होने बीएचईएल भोपाल के ब्लॉक 1, वाटर टरबाइन प्रोडक्शन से रिटायर्ड कर्मचारी अमर सिंह मेहरा अपना नाम बताया। इस हालत में इन्हें देखकर वहां खड़े अन्य भेल कर्मचारीयों को भरोषा नहीं हो रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहरा के सेवानिवृत्त के बाद उनके परिवार के लोगों ने उनका PF का पैसा और दूसरे सभी सेविंग अपने कब्जे में ले लिया। अब उनके पास जीवन जीने के लिए मांगने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है।
रिटायर्ड कर्मचारी की ऐसी हालत देखकर EPS -95 हायर पेंशन के महत्व पर होने लगी चर्चा
कई सीनियर कर्मचारीयों का कहना है कि EPS-95 की बढ़ी हुई पेंशन सभी भेल कर्मचारीयों को मिलना चाहिए। बेसिक DA की आधी राशि के बराबर हर महीने पेंशन मिलने से रिटायर्ड कर्मचारी की घर में भी पूछ परख रहती है। बच्चे भी मान सम्मान से व्यवहार करते हैं। इसलिए EPS -95 की बढ़ी हुई पेंशन सभी भेल कर्मचारीयों को लेना चाहिए। आपकी एक मुश्त राशि आपकी बच्चे आपसे भावनात्मकता से ले सकते हैं लेकिन आपकी हर महीने की सम्मानजनक पेंशन आपके जीवित रहते कोई आपसे नहीं ले सकता।