September 20, 2025 3:56 am

Search
Close this search box.

भेल सीटू यूनियन के नेता दीपक गुप्ता का संविदा श्रमिकों ने किया जोरदार स्वागत

मध्यप्रदेश के लाखों संविदा श्रमिकों एवं ठेका श्रमिकों के वेतन वृद्धि की लड़ाई सड़क से लेकर न्यायालय तक मजदूर संगठनों द्वारा लड़ी जा रही थी। जिसमें सीटू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ज्ञापन, विरोध प्रदर्शन के साथ साथ न्यायालय में महत्वपूर्ण पक्ष के माध्यम से संविदा श्रमिकों एवं ठेका श्रमिकों के वेतन वृद्धि की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया।

वेतन वृद्धि का आदेश जारी होने के पश्चात प्रदेश व भेल के श्रमिकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शुक्रवार को भेल के सैकड़ों संविदा श्रमिकों ने सीटू यूनियन कार्यालय पहुँचकर यूनियन का धन्यवाद किया एवं दीपक गुप्ता को फूल माला पहनाकर उनका धन्यवाद किया।

इस मौके पर दीपक गुप्ता ने कहा की सीटू यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रमोद प्रधान ने न्यायालय में भी श्रमिकों का पक्ष मजबूती के साथ रखा। सड़क पर हम सबने मिलकर लड़ाई को लड़ा और जीता। आगे आप सभी को बढ़े हुए वेतन का एरियर भी दिलाया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें