September 20, 2025 12:43 am

Search
Close this search box.

भेल कर्मचारीयों को 1 अप्रैल को वितरित होगा बिकानो की मिठाई

भेल भोपाल।

भेल कर्मचारीयों, अधिकारियों, ठेका श्रमिकों व सोसायटी श्रमिकों को इस वर्ष 1 अप्रैल 2025 को उत्पादन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बिकानो कम्पनी की लगभग 3 किलोग्राम मिठाई व नमकीन वितरित किया जाएगा।

भेल कारखाने में काम करने वाले समस्त कर्मचारीयों  को प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को उत्पादन लक्ष्य पूरा होने की खुशी में भेल प्रबंधन द्वारा मिष्ठान वितरित किया जाता है।


भेल प्रबंधन व कर्मचारी प्रतिनिधियों के मध्य हुई बैठक में बिकानो कम्पनी का मिष्ठान वितरण करने पर सहमति बन गई है। सूत्रों के अनुसार इस वर्ष मिष्ठान के रूप में बिकानो कम्पनी का राजभोग, काजू डोंडा बर्फी, काजू साल्टेड, मखाना साल्टेड, खट्टा मीठा नमकीन/आलू भुजिया, ऑल इन वन नमकीन, अंगूरी पेठा का एक पैक जिसका वजन लगभग 3 किलोग्राम तक हो सकता है। जिसे 1 अप्रैल 2025 को भेल में कार्यरत समस्त कर्मचारीयों, ठेका श्रमिकों, सोसायटी श्रमिकों व सुरक्षा कर्मचारीयों को वितरित किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें