CITU यूनियन ने IR बैठक का किया बहिष्कार, प्रबंधन पर उपेक्षा का आरोप
(Er. Raghvendra singh rajput की रिपोर्ट)
भोपाल | BHEL News 24
सीटू यूनियन ने आज 13 दिसंबर को आयोजित IR (औद्योगिक संबंध) बैठक का बहिष्कार कर दिया। यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सादिक खान ने कहा कि प्रबंधन द्वारा बार-बार कर्मचारियों की जायज मांगों की अनदेखी किए जाने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
सादिक खान ने बताया कि यूनियन लंबे समय से संडे वर्किंग का नगद भुगतान, टाउनशिप इलेक्ट्रीकल विभाग के कर्मचारियों को इंसेंटिव का लाभ, तथा द्वितीय शिफ्ट में नाइट अलाउंस देने की मांग उठा रही है। लेकिन इलेक्ट्रीकल विभाग में पदस्थ कर्मचारियों को न तो इंसेंटिव मिल रहा है और न ही सेकंड शिफ्ट का नाइट अलाउंस दिया जा रहा है। यूनियन ने प्रबंधन से स्पष्ट रूप से कहा है कि इलेक्ट्रीकल विभाग के कर्मचारियों को भी द्वितीय शिफ्ट का अलाउंस मिलना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि जब यूनियन द्वारा उठाए गए गंभीर मुद्दों को लगातार अनसुना किया जा रहा है, तो केवल औपचारिकता निभाने के लिए बैठकों का आयोजन करना उचित नहीं है।
यूनियन ने सुविधाओं में भेदभाव का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि भेल झांसी और तिरुचि इकाइयों में स्विमिंग पूल की सुविधा कर्मचारी और अधिकारी दोनों के लिए समान रूप से उपलब्ध है, जबकि भेल भोपाल इकाई में स्विमिंग पूल केवल ऑफिसर्स क्लब में है और कर्मचारियों से वहां बाहरी व्यक्तियों की तरह शुल्क वसूला जाता है।
सादिक खान ने कहा कि इन सभी मुद्दों को कई बार प्रबंधन के समक्ष रखा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी कारण आज की IR बैठक को यूनियन ने खानापूर्ति की बैठक मानते हुए उसमें शामिल न होने का निर्णय लिया।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन ने कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया, तो यूनियन आगे भी असहयोग आंदोलन जारी रखेगी।
उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा,
“हम मारेंगे नहीं, लेकिन मानेंगे भी नहीं।”