January 15, 2026 10:33 pm

भेल इंटक को अंदर से बड़ा झटका: पूर्व महामंत्री गौतम मोरे समर्थकों संग शुक्रवार को केटीयू में होंगे शामिल

भेल न्यूज 24 | विशेष रिपोर्ट

इंटक को अंदर से बड़ा झटका: पूर्व महामंत्री गौतम मोरे समर्थकों संग शुक्रवार को केटीयू में होंगे शामिल

 

भेल न्यूज 24 | विशेष रिपोर्ट

भेल भोपाल की ट्रेड यूनियन राजनीति में एक बार फिर बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आ रहा है। हेमटू इंटक (INTUC) को उस समय अंदर से बड़ा झटका लगने जा रहा है जब पिछले यूनियन चुनाव में इंटक के महामंत्री रहे गौतम मोरे अपने समर्थकों के साथ केटीयू यूनियन में शामिल होने जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह घटनाक्रम कल शुक्रवार को फाउंड्री गेट पर देखने को मिलेगा, जहां गौतम मोरे इंटक समर्थकों के एक बड़े समूह के साथ केटीयू यूनियन की सदस्यता लेंगे। माना जा रहा है कि इस मौके पर केटीयू के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे, जिससे यह कार्यक्रम शक्ति प्रदर्शन का रूप ले सकता है।
Oplus_131072
गौरतलब है कि गौतम मोरे पिछले करीब 25 वर्षों से इंटक में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। वे लंबे समय तक यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे और पिछले चुनाव में उन्हें महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। संगठन में लंबे योगदान के बावजूद, उन्हें लगातार नजरअंदाज किए जाने के आरोप लगते रहे हैं।
वरिष्ठ यूनियन नेता स्वर्गीय आर.डी. त्रिपाठी के निधन के बाद इंटक अध्यक्ष पद को लेकर चल रही अंदरूनी राजनीति में भी गौतम मोरे एक मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। हालांकि, बाद में राजेश शुक्ला को अध्यक्ष बनाए जाने और स्वर्गीय आर.डी. त्रिपाठी के रिश्तेदार मिथिलेश तिवारी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद संगठन में असंतोष खुलकर सामने आने लगा।
सूत्र बताते हैं कि इसके बाद से ही गौतम मोरे और हेमटू इंटक नेतृत्व के बीच दूरी बढ़ती चली गई। यूनियन पर गुटबाजी और जातिवाद के आरोप भी लगाए जाते रहे हैं, जिससे संगठन की साख पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अब गौतम मोरे का केटीयू में शामिल होना न सिर्फ इंटक के लिए संगठनात्मक नुकसान माना जा रहा है, बल्कि आने वाले यूनियन चुनावों से पहले राजनीतिक समीकरणों को पूरी तरह बदलने वाला कदम भी माना जा रहा है।
भेल भोपाल की यूनियन राजनीति में यह घटनाक्रम आने वाले दिनों में और बड़े बदलावों का संकेत दे रहा है।
भेल न्यूज 24 के लिए Er. Raghvendra singh rajput की विशेष रिपोर्ट

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें