भेल न्यूज 24 | विशेष रिपोर्ट
इंटक को अंदर से बड़ा झटका: पूर्व महामंत्री गौतम मोरे समर्थकों संग शुक्रवार को केटीयू में होंगे शामिल
भेल न्यूज 24 | विशेष रिपोर्ट
भेल भोपाल की ट्रेड यूनियन राजनीति में एक बार फिर बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आ रहा है। हेमटू इंटक (INTUC) को उस समय अंदर से बड़ा झटका लगने जा रहा है जब पिछले यूनियन चुनाव में इंटक के महामंत्री रहे गौतम मोरे अपने समर्थकों के साथ केटीयू यूनियन में शामिल होने जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह घटनाक्रम कल शुक्रवार को फाउंड्री गेट पर देखने को मिलेगा, जहां गौतम मोरे इंटक समर्थकों के एक बड़े समूह के साथ केटीयू यूनियन की सदस्यता लेंगे। माना जा रहा है कि इस मौके पर केटीयू के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे, जिससे यह कार्यक्रम शक्ति प्रदर्शन का रूप ले सकता है।












