January 15, 2026 10:33 pm

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की BHEL व TKIL के शीर्ष नेतृत्व से अहम बैठक

भेल न्यूज़ 24 | विशेष खबर

महाराष्ट्र की ऊर्जा क्षमता बढ़ाने पर मंथन

 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की BHEL व TKIL के शीर्ष नेतृत्व से अहम बैठक

मुंबई में आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री के. सदाशिव मूर्ति तथा TKIL इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में थायसेनक्रुप इंडस्ट्रीज इंडिया) के डायरेक्टर एवं चेयरमैन श्री विक्रम स्वरूप के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

इस उच्चस्तरीय बैठक में महाराष्ट्र की बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ाने, आधुनिक तकनीकों के उपयोग, ऊर्जा अवसंरचना को सुदृढ़ करने तथा सतत (सस्टेनेबल) ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकारी और औद्योगिक साझेदारी को और मजबूत करना समय की मांग है।
बैठक के दौरान BHEL की तकनीकी विशेषज्ञता और TKIL की औद्योगिक क्षमताओं के माध्यम से पावर सेक्टर में दीर्घकालिक सहयोग की संभावनाओं पर भी विचार किया गया।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में निवेश और नवाचार से न केवल औद्योगिक विकास को गति मिलेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
ऊर्जा क्षेत्र में यह पहल महाराष्ट्र को आत्मनिर्भर और ऊर्जा-संपन्न राज्य बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
भेल न्यूज़ 24

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें