September 19, 2025 7:25 pm

Search
Close this search box.

भेल में आर्टिजन ग्रेड-IV के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द, दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को विशेष अवसर

भेल सीटू ने अनुकम्पा नियुक्ति प्रावधान किये जाने पर प्रबंधन का जताया शुक्रिया।


भेल में आर्टिजन ग्रेड-IV के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द, दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को विशेष अवसर

नई दिल्ली/भोपाल। भेल न्यूज़ 24: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) द्वारा “आर्टिजन ग्रेड-IV” पदों पर खुली भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है। इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना भेल की वेबसाइट careers.bhel.in पर उपलब्ध है और 12 जुलाई 2025 को यह विज्ञापन ‘एम्प्लॉयमेंट न्यूज़’ में प्रकाशित किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई 2025 से शुरू होंगे।

मुख्य विशेषताएं:

  • भर्ती प्रक्रिया कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से की जाएगी।
  • उम्मीदवार केवल एक यूनिट और एक ट्रेड के लिए ही आवेदन कर सकते हैं।
  • CBT में सफल उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को विशेष अवसर:

भेल ने मानवता को ध्यान में रखते हुए दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों (पति/पत्नी और बच्चे) के लिए भर्ती में 20% तक पद आरक्षित किए हैं। इस विशेष श्रेणी के लिए कुछ महत्वपूर्ण शर्तें निर्धारित की गई हैं:

  • दिवंगत कर्मचारी का भेल में कार्यरत रहते हुए निधन होना चाहिए।
  • आवेदक एवं परिवार का कोई सदस्य सरकारी/अर्ध-सरकारी/पीएसयू/लिस्टेड कंपनी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • इस श्रेणी में आवेदन करने वालों को भी सामान्य प्रक्रिया के अनुसार ऑनलाइन आवेदन, फीस भुगतान, और परीक्षा देना अनिवार्य होगा।
  • चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में शपथ-पत्र देना होगा कि उनका परिवार अन्य किसी सरकारी या पीएसयू नौकरी में नहीं है।
  • दस्तावेज सत्यापन के समय मृतक कर्मचारी के अंतिम कार्यरत यूनिट से सूचना का मिलान किया जाएगा।

छूट का प्रावधान:

  • सामान्य/OBC/EWS वर्ग के दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों के लिए CBT के कट-ऑफ मार्क्स में 10% की छूट
  • SC/ST वर्ग के लिए 15% की छूट दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • विज्ञापन प्रकाशन: 12 जुलाई 2025
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 16 जुलाई 2025
  • वेबसाइट: careers.bhel.in

भेल की इस पहल को मानवतावादी दृष्टिकोण से एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है, जिससे उन परिवारों को संबल मिलेगा जिन्होंने अपने प्रिय को भेल की सेवा में खोया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें