प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा ने बेंगलुरु स्थित HAL का दौरा किया, स्वदेशी रक्षा और अंतरिक्ष परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
भारत की आत्मनिर्भरता की उड़ान में HAL की बड़ी भूमिका
भेल न्यूज़ 24, नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा ने मंगलवार को बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देश की प्रमुख स्वदेशी रक्षा और एयरोस्पेस पहलों की प्रगति की समीक्षा की।
HAL के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. डी.के. सुनील और बोर्ड सदस्यों ने उनका स्वागत किया और कंपनी की अहम इकाइयों का भ्रमण कराया। दौरे की शुरुआत एअरक्राफ्ट रिसर्च एंड डिजाइन सेंटर (ARDC) से हुई, जहां डॉ. मिश्रा ने एलसीए मार्क-2 हैंगर का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने एलसीए तेजस असेंबली हैंगर और एयरोस्पेस डिवीजन की विस्तृत समीक्षा की।
एलसीए तेजस डिवीजन में डॉ. मिश्रा को तेजस Mk 1A प्रोग्राम की स्थिति की जानकारी दी गई। HAL ने छह एलसीए Mk 1A फाइटर एयरक्राफ्ट और दो Mk 1 ट्रेनर वेरिएंट प्रदर्शित किए, जो स्वदेशी लड़ाकू विमान परियोजना की प्रगति और परिपक्वता को दर्शाते हैं।
HAL ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए कई स्वदेशी प्लेटफॉर्म भी प्रस्तुत किए, जिनमें ‘प्रचंड’ (लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर), लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH), ध्रुव (एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर) और हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर (HTT-40) शामिल हैं। कंपनी ने भविष्य की बहुपक्षीय रक्षा परियोजनाओं में अपनी अग्रणी भूमिका को दोहराया।
डॉ. मिश्रा के साथ HAL के एयरोस्पेस डिवीजन के दौरे में इसरो के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन भी मौजूद रहे। उन्होंने GSLV Mk III और PSLV असेंबली शॉप, उन्नत वेल्डिंग सुविधाएं और गगनयान मिशन के लिए HAL द्वारा विकसित की जा रही संरचनाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने इंटीग्रेटेड क्रायोजेनिक इंजन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का भी दौरा किया।
इस दौरान HAL द्वारा एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्रस्तुत की गई—कंपनी को ISRO के स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) के ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी (ToT) के लिए चुना गया है। यह HAL की अंतरिक्ष क्षेत्र में बढ़ती भूमिका का प्रमाण है।
डॉ. मिश्रा ने भारत की रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने में HAL के योगदान की सराहना की और कंपनी को नवाचार व स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने में रणनीतिक रूप से अहम बताया।
#HAL #IndigenousDefence #Aerospace #Gaganyaan #Tejas #Prachand #SelfReliantIndia #भेलन्यूज़24