भेल भोपाल।
पिपलानी शास्त्री मार्केट से पिपलानी डिस्पेंसरी तक की सड़क के चौड़ीकरण एवं नव निर्माण की मांग लम्बे समय से की जा रही थी।
खजुरी रोड से भेल कारखाने में ड्यूटी करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों के लिए यह मार्ग सबसे शुलभ था। लेकिन इसकी हालत बहुत ही खराब हो चुकी थी साथ ही सड़क की चौडाई बहुत कम थी जिससे आये दिन इस सड़क पर हादसे हो रहे थे।
भेल टाउनशिप एडवाइजरी कमेटी मेंबर कुलदीप मौर्य ने बताया की पिछले कई महीने से टी ए कमेटी की बैठक में इस सड़क के निर्माण व चौड़ीकरण के विषय को गंभीरता पूर्वक उठाया गया। भेल प्रबंधन को इस सड़क के चौडाई कम होने के कारण बार बार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से भी अवगत कराया गया। इस सड़क से प्रतिदिन एक हजार से अधिक भेल कर्मचारी दोनों शिफ्ट में ड्यूटी करने आ रहे थे। लगातार प्रयास के बाद इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य नवंबर 2024 में प्रारम्भ हुआ। और चौड़ीकरण के बाद अब नई सड़क का भी निर्माण कार्य भी आज पूरा हुआ। इससे नियमित ड्यूटी आने वाले एक हजार से अधिक भेल कर्मचारीयों को आने जाने में सुगमता होगी।
कुलदीप मौर्य ने बताया की शीघ्र ही पूरे टाउनशिप के अन्य सड़कों का भी कायकल्प किया जाएगा।