भेल में इंटर यूनिट ट्रांसफर की नई पॉलिसी लागू, पुराने सभी आवेदन रद्द
नई दिल्ली/भोपाल। भेल न्यूज़ 24: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने कर्मचारियों के लिए इंटर यूनिट ट्रांसफर रिक्वेस्ट (IUTR) नीति में बड़े बदलाव किए हैं। कॉरपोरेट ऑफिस से एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (HR) एम श्रीधर द्वारा 11 जुलाई को जारी पत्र के अनुसार, नई ट्रांसफर नीति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। अब तक किए गए सभी पुराने ट्रांसफर आवेदन स्वतः रद्द माने जाएंगे, और कर्मचारियों को ESS पोर्टल के माध्यम से नए सिरे से आवेदन करना होगा।