September 19, 2025 9:06 pm

Search
Close this search box.

भेल की सब-कमेटी बैठक 12 सितम्बर को दिल्ली में केवल PPP फार्मूला पर होगी पहली चर्चा, गुमराह कर रही हैं कुछ यूनियन

 

भेल की सब-कमेटी बैठक 12 सितम्बर को दिल्ली में

केवल PPP फार्मूला पर होगी पहली चर्चा, भोपाल की यूनियनों ने एजेंडा पढ़े बिना पेंशन, प्लाट पर प्रबंधन से चर्चा का किया मांग।

 नई दिल्ली। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में प्लांट परफॉर्मेंस पेमेंट (PPP) स्कीम का फार्मूला तय करने के लिए गठित सब-कमेटी की बैठक 12 सितम्बर 2025 को सुबह 10 बजे दिल्ली के भेल हाउस, सीरी फोर्ट स्थित ग्राउंड फ्लोर कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी। 

कौन होंगे शामिल?

इस सब-कमेटी में सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों से एक-एक प्रतिनिधि तथा प्रबंधन के कुछ अधिकारी शामिल होंगे। खास बात यह है कि इसमें केंद्रीय यूनियन के बड़े सेन्ट्रल लीडर और प्रबंधन के शीर्ष अधिकारियों की भागीदारी नहीं होगी।

बैठक का मुख्य एजेंडा

• इस बैठक का एजेंडा सिर्फ और सिर्फ PPP फार्मूला तय करना है।
• यह सब-कमेटी की पहली बैठक होगी और आगे कई बैठकें आयोजित की जाएंगी।
• कमेटी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को बाद में JCM (ज्वाइंट कमेटी मीटिंग) में चर्चा और अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।

भोपाल यूनियनों की नासमझी

सूत्रों के मुताबिक, भोपाल इकाई की कुछ यूनियनों ने प्रबंधन को पत्र लिखकर इस बैठक में प्लॉट आवंटन, लैपटॉप, पेंशन आदि मुद्दे उठाने की मांग की। लेकिन ये विषय JCM बैठक से जुड़े हैं, न कि इस सब-कमेटी से। इस सब कमेटी में PPP के फार्मूले के अलावा कोई अन्य विषय पर चर्चा सम्भव ही नहीं है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यूनियनों ने बैठक का एजेंडा ध्यान से पढ़ा होता तो ऐसी हास्यास्पद मांगें सामने नहीं आतीं। यह कदम केवल फोटो खिंचवाने और सुर्खियां बटोरने का प्रयास माना जा रहा है।

कुल मिलाकर

12 सितम्बर की बैठक का केंद्र बिंदु केवल PPP फार्मूला निर्धारण रहेगा। कर्मचारी वर्ग और यूनियन प्रतिनिधि इस बैठक पर टकटकी लगाए हैं, क्योंकि PPP सीधे उनके नगद बोनस भुगतान से जुड़ा हुआ है।
भेल न्यूज़ 24 के लिए रवि प्रताप सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें