—
कमला नेहरू उद्यान में शिक्षक दिवस पर राधाकृष्णन जयंती मनाई गई
भोपाल। आज 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर कमला नेहरू उद्यान (चिल्ड्रन पार्क) में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद् और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर श्रमिक कांग्रेस नेता दीपक गुप्ता ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं। शिक्षक विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण, राष्ट्र निर्माण और समाज को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और यह सिखाता है कि शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना नहीं, बल्कि अच्छे नागरिक और आदर्श मानव का निर्माण करना है।
कार्यक्रम में यह संकल्प भी लिया गया कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर पी.एन. उपाध्याय, सुशील प्रजापति, रामपाल धोसले, कमलेश सिंह, खुमान सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
भेल न्यूज़ 24 के लिए रवि प्रताप सिंह की रिपोर्ट