भेल ट्रेड यूनियन आंदोलन के दिग्गज नेता श्री यल्लैया को भावभीनी श्रद्धांजलि
हैदराबाद। भेल हैदराबाद यूनिट्स के प्रसिद्ध ट्रेड यूनियन नेता श्री यल्लैया जी का निधन भेल परिवार और श्रमिक आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्हें ट्रेड यूनियन आंदोलन का एक महान योद्धा और दूरदर्शी नेता माना जाता है।
श्री यल्लैया जी ने अपना पूरा जीवन भेल के मजदूर आंदोलन और श्रमिक वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। वे भेल की ज्वाइंट कमेटी तथा कॉरपोरेट स्तर की बैठकों में उत्कृष्ट बहसकर्ता के रूप में जाने जाते थे। मजदूर हितों की रक्षा और वेतन समझौते के दौरान उनके योगदान को आज भी असाधारण माना जाता है।
उनकी नेतृत्व क्षमता और संघर्षशीलता ने भेल ट्रेड यूनियन आंदोलन को नई दिशा दी। उनके जाने से मजदूर आंदोलन में एक खालीपन पैदा हो गया है, जिसे भर पाना मुश्किल होगा।
भेल ट्रेड यूनियन समुदाय और सहकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि श्री यल्लैया जी का योगदान सदैव याद किया जाएगा। भेल न्यूज़ 24 परिवार भी इस महान नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। 🙏🌹